अशोक धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन

सावन महीने में क्षेत्र में देवघर के रूप में प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 7, 2025 9:50 PM
feature

लखीसराय.

आगामी 11 जुलाई से भगवान भोले का प्रिय महीना सावन प्रारंभ हो रहा है. सावन महीने में क्षेत्र में देवघर के रूप में प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. विशेषकर सावन महीने के सोमवार को बाबा के भक्तों की संख्या डेढ़ लाख से पार हो जाती है. जिसे लेकर मंदिर व जिला प्रशासन अपनी ओर से पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. सभी तैयारियों का सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया. साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर कई तरह का निर्देश दिया गया. बैठक में श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर आवश्यक महिला व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, चलंत शौचालय, बिजली की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शेड, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारी को श्रावणी मेला की आवश्यक तैयारी के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, सदस्य प्रो मनोरंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक कराने को लेकर बैरिकेटिंग कराया जा रहा है. जिससे लोगों को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. इसके साथ ही अधिक भीड़ होने पर मंदिर के दक्षिण दरवाजा से प्रवेश कराने की व्यवस्था की जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्माणाधीन शिवगंगा से आगे वेद विद्यालय तक कतार लगाने के लिए बैरिकेटिंग की जा रही है. वहीं श्रद्धालुओं को धूप से बचाव के लिए कपड़ा को शेड लगाया जा रहा है. साथ ही जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया है. बाहर से आने वाले वाहनों को उत्तर दिशा में बालगुदर मोड़ के समीप व दक्षिण दिशा में बीएड कॉलेज मोड़ के पास रोका जायेगा. दोनों जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मंदिर परिसर में एंबुलेंस के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version