लखीसराय. लोकसभा मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय जिले के लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की जीत-हार की समीक्षा चौक-चौराहों से लेकर गलियों व चौपालों में होने लगी है. अपने-अपने दलों के समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सभी 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है, जो चार जून को खुलेगी. चौक-चौराहे, चाय-पान की दुकानों, हाट-बाजारों, गांव-गलियों और चौपालों पर एक-दूसरे के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं. किस बूथ से कितने वोट किस प्रत्याशी को मिले, इसको लेकर देर रात तक चर्चाएं होती रही. इसी आधार पर राजनीतिक दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे भी कर रहे हैं. मतदान प्रतिशत के आधार पर कोई जीत का दावा कर रहा है तो कोई मुस्लिम मतदाताओं के रूझान पर कोई तो शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के रूझान को अपनी जीत बता रहा है. कयासों के बाजार के बीच मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में निवर्तमान सांसद सह जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के बीच ही मुख्य रूप से मुकाबला माना जा रहा है. दूसरी ओर इस बार के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ढोने जैसी स्थिति नहीं थी. ऊमस भरी गर्मी के बावजूद मतदाता स्वयं ही वोट डालने पहुंच रहे थे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं की लंबी कतार थी. मतदाताओं का यह उत्साह क्यों और किस लिये था, यह बताने की स्थिति में कोई नहीं है, परंतु समझा जा रहा है कि इस बार का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से मुंगेर लोकसभा के राजनीतिक परिदृश्य पर गहरा छाप छोड़ेगा. फिलहाल राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता मतदान प्रतिशत की समीक्षा में लगे हैं और सभी मतदान का आकलन अपने-अपने हिसाब से कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें