खाक चौक ठाकुरबाड़ी में अखंड रामधुनी यज्ञ शुरू

खाक चौक ठाकुरबाड़ी के यज्ञशाला में तीन मई से एक साल तक चलने वाले अखंड रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 5, 2025 6:57 PM
an image

बड़हिया.

नगर स्थित खाक चौक ठाकुरबाड़ी के यज्ञशाला में तीन मई से एक साल तक चलने वाले अखंड रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन के साथ ही नौ दिवसीय नवाह रामायण पाठ भी शुरू किया गया है. यज्ञ का संचालन रामायणी गणेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हो रहा है. जिसमें गांव के श्रद्धालु सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. यज्ञशाला में अखंड रूप से सीताराम-सीताराम नाम का जाप हो रहा है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस आयोजन की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से श्रद्धालुओं के सहयोग से हो रहा है. नाम जप करने वाले श्रद्धालु स्वयं श्रम, अर्थ और यापक के रूप में योगदान दे रहे हैं. आयोजन में बिना किसी चंदे के कार्य चलाया जा रहा है, जो इसकी विशिष्टता को और भी बढ़ाता है. यह आयोजन बड़हिया निवासी स्व. रामनाथ प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित की गयी रामधुनी यज्ञ परंपरा से प्रेरित है. स्व. रामनाथ प्रसाद सिंह ने लखीसराय, जमुई, शेखपुरा और पटना जिलों में दर्जनों यज्ञशालाएं स्थापित की थीं, जो आज भी जीवित हैं. यज्ञ के सुचारू संचालन हेतु महिला श्रद्धालुओं के लिए दिन की शिफ्ट और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए रात्रि की शिफ्ट निर्धारित की गयी है. इसके अलावा वैकल्पिक यापक भी नियुक्त किये गये हैं, ताकि किसी भी स्थिति में अखंडता भंग न हो. ज्ञात हो कि इस आयोजन की प्रेरणा प्रखंड के प्रतापपुर में चल रहे 12 वर्षीय अखंड रामधुनी यज्ञ से ली गयी है. नवाह रामायण पाठ के समापन के बाद यह अखंड जप पूरे वर्ष निरंतर जारी रहेगा. इस आयोजन में गणेश प्रसाद सिंह के साथ राघव नंदन सिंह, राशन देवी, विमला देवी, रेणु देवी, सूर्य नारायण सिंह, पप्पू सिंह, बच्चा सिंह, अजय सिंह, प्रहलाद सिंह, रामसजीवन शाही, संजय कुमार, गणेश कुमार, नरेश सिंह और अन्य श्रद्धालु सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version