बड़हिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (2021-25) के अंतर्गत गंगासराय पंचायत में आवास सहायक सागर कुमार पर अपात्र लोगों को लाभ दिलाकर भारी मात्रा में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है. पूर्व सरपंच अनिल सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, ग्रामीण विकास विभाग सचिव तथा मंत्री को एक लिखित शिकायत सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया है कि जिन लाभुकों के पास पहले से पक्का मकान है या जो योजना की पात्रता नहीं रखते, उनसे 25 से 30 हजार तक की राशि लेकर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया गया है. वहीं जिन्हें योजना के तहत प्रथम किश्त 40 हजार रुपये मिला है, उनसे भी 10 से 20 हजार की अवैध वसूली की गयी है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि जो लाभार्थी वास्तव में मकान बनाना शुरू कर चुके हैं, उन्हें द्वितीय किश्त की राशि नहीं दी जा रही है. आवास सहायक द्वारा उनसे स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि ‘कमीशन’ नहीं देने पर दूसरी किश्त नहीं दी जायेगी. जनप्रतिनिधियों द्वारा आग्रह करने के बावजूद भी आवास सहायक कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहे हैं. अनिल सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि गंगासराय पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों की जांच करायी जाय, ताकि वास्तविक पात्रों को योजना का लाभ मिल सके और शोषण पर रोक लग सके.वहीं सागर कुमार ने बताया कि लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. वरीय पदाधिकारी से जांच करवाया जाय. जबकि मामले में बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच के लिए पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है. जांच के बाद रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें