बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में 14 वर्षीय बालक की हत्याकांड में मामले में कई तरह की चर्चाएं गांव में हो रही है. मृतक के परिजन ने आरोपी पर जुए के लिए अमन से राशि की मांग की जाने की बात कही. परिजनों के अनुसार अमन जब अपने पिता की दुकान पर हाथ बंटाने के लिए पहुंचता तो आरोपी किशोर भी वहां पहुंचकर अमन से कभी सौ तो कभी दो सौ रुपये मांग लेता था. वहीं लगातार पैसे मांगे जाने का अमन ने विरोध किया तो आरोपी ने अमन को घर से बुलाकर गंगा घाट ले जाकर घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर मोबाइल में फ्री फायर वीडियो गेम खेलने के क्रम में रिचार्ज कराने में पैसे के लेने-देने की बात सामने आ रही है. जबकि कई ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी किशोर अपने साथ लाये देसी पिस्टल होने की बात अमन को कही, तब जिज्ञासा वश अमन पिस्टल को दिखाने कहा, जिसपर आरोपी युवक ने अमन को पथला घाट गंगा किनारे साथ चलने की बात कही. इस दौरान पिस्टल दिखाने के दौरान अचानक से गोली चल गयी और अमन के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गयी. वहीं अमन के मौत होने पर आरोपी किशोर ने अमन के शव को झाड़ी में छिपाकर घर चला गया और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसपर परिजन ने आरोपी किशोर को चुपचाप रहने को कहा और खुद मामले को देख लेने की बात कही. बहरहाल जो भी हो, पुलिस हरेक बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. विदित हो कि 24 जुलाई की सुबह 10 बजे से ही अमन कुमार गायब था. वहीं 25 जुलाई की सुबह जब ग्रामीण गंगा घाट की ओर गये तो वहां शव को झाड़ी में शव को देखा, जिसकी शिनाख्त अमन कुमार के रूप में हुई.
संबंधित खबर
और खबरें