सूर्यगढ़ा सीएचसी में 113 महिलाओं की हुई एएनसी जांच

सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 21, 2025 6:56 PM
an image

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिला चिकित्सक डॉ. सीमा भारती के द्वारा गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, संपूर्ण डायट आदि की जानकारी दी गयी. सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे एएनसी जांच शिविर में सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं के विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. शिविर में कुल 113 गर्भवती महिलाओं की हेल्थ जांच हुई. जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी परिवार नियोजन परामर्शी अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को एएनसी जांच शिविर में डॉ सीमा भारती द्वारा कुल 113 गर्भवतियों की जांच हुई. जिनके निर्देशन पर एएनएम साक्षी कुमारी, सुधा कुमारी आरती कुमारी, ममता कुमारी, सुधा कुमारी, अंजली कुमारी, मधु कुमारी आदि के द्वारा गर्भवती महिलाओं का हाइट, वजन, बीपी, शुगर, सीबीसी सहित अन्य जांच किया गया. मौके पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि एएनसी जांच में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाले गर्भवती की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें सुरक्षित प्रसव कराया जा सके तथा मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके. गर्भवती महिलाओं को जांच के पश्चात उचित चिकित्सीय परामर्श देते हुए आवश्यक दवा दिया गया. परिवार नियोजन काउंसलर अखिलेश कुमार ने शिविर में पहुंची महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version