97.6 प्रतिशत के साथ डीएवी स्कूल के अनिकेत बने दसवीं के जिला टॉपर

सीबीएसई के द्वारा घोषित दसवीं के रिजल्ट में शहर के डीएवी स्कूल के अनिकेत कुमार 97.6 अंकों के साथ जिला टॉपर रहे.

By MD. TAZIM | May 13, 2025 10:50 PM
an image

लखीसराय. सीबीएसई के द्वारा घोषित दसवीं के रिजल्ट में शहर के डीएवी स्कूल के अनिकेत कुमार 97.6 अंकों के साथ जिला टॉपर रहे. वहीं स्काई विजन स्कूल के श्याम नारायण व जय श्री 96-96 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. वहीं बालिका विद्यापीठ में 95 प्रतिशत अंकों के साथ तनमय कुमार स्कूल टॉपर रहे.

वहीं बालिका विद्यापीठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा में उनके विद्यालय से 188 छात्रों में 31 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये. उनके विद्यालय के तनमय कुमार 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने हैं. जबकि नकेश भारद्वाज 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व 92 प्रतिशत अंकों के साथ सुशांत तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बालिकाओं में 90 प्रतिशत अंकों के साथ शालू कुमारी स्कूल प्रथम रहीं, 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रीति कुमारी दूसरे व 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ लक्ष्मी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. विद्यालय की मानद मंत्री सुगंधा शर्मा व प्राचार्य कविता सिंह ने शानदार सफलता पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है.

नाथ पब्लिक स्कूल में 93-93 प्रतिशत अंकों के साथ मनमोहन, श्रीशंत एवं शिवम ने स्कूल में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं सौरव 91 प्रतिशत, आलोक 90 प्रतिशत अंकों के साथ उल्लेखनी सफलता हासिल किया है. विद्यालय के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि उनके विद्यालय से 180 बच्चों ने सफलता हासिल की है.

संत मेरी इंग्लिश स्कूल में आयुष राज केसरी ने मारी बाजी

सूर्यगढ़ा. सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के पांच बच्चों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किया. अपनी सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय के प्राचार्य तिजो थॉमस ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के सभी बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि आयुष राज केसरी 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने. जबकि आदर्श कुमार ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया. जयकांत कुमार की पुत्री जयश्री ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही. वही अविनाश कुमार की पुत्री खुशी कुमारी 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे तथा अंजनी कुमार के पुत्र आयुष राज 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवें स्थान पर है. सभी सफल छात्रों को विद्यालय के संरक्षक विजय यादव, हिंदी के प्राध्यापक डॉक्टर विजय विनीत सहित अन्य शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है.

गर्वी ग्रांड ग्लोबल स्कूल में रिया बनी स्कूल टॉपर

क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में सौरभ ने लहराया परचम

92.3 प्रतिशत प्राप्त कर धीरज बने सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में टॉपर

सूर्यगढ़ा. मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा निवासी मुकेश कुमार के पुत्र धीरज कुमार 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, उप निदेशक अमित कुमार एवं अमुल कुमार सहित विद्यालय परिवार के लोगों ने छात्रों को सफलता की बधाई दी है.

स्कॉलर्स वैली स्कूल में रूपाली कुमारी रही टॉपर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version