मुखिया हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता व शूटरों की गिरफ्तारी बनी हुई है चुनौती

वलीपुर मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सहित दो की हत्या मामले में पुलिस ने जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन अभी भी पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों को गिरफ्तार करना चुनौती बनी हुई है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 24, 2025 6:33 PM
feature

एक शूटर सहित दो लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

मुख्य साजिशकर्ता सहित तीन शूटर अब भी है फरार

लखीसराय. वलीपुर मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सहित दो की हत्या मामले में पुलिस ने जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन अभी भी पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों को गिरफ्तार करना चुनौती बनी हुई है. पुलिस के अनुसार घटना को बाहर के चार शूटरों ने अंजाम दिया था, जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि एसपी अजय कुमार के द्वारा घटना के तीन दिन बाद एक प्रेस वार्ता कर जहां दो लोगों के गिरफ्तारी को सार्वजनिक करते घटना को अंजाम देने में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में शिवम भारद्वाज उर्फ गोलू व उनका सहयोग करने वाले उमाशंकर शर्मा उर्फ उमेश सिंह एवं मुकेश सिंह का नाम भी सार्वजनिक किया गया था. जिनकी गिरफ्तारी के साथ ही तीन अन्य शूटरों की गिरफ्तारी अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं पुलिस द्वारा मुखिया की पत्नी द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में नामजद लोगों के बारे में भी कुछ नहीं बता रही है

शुरू में शराब माफियाओं द्वारा की जा रही थी हत्या किये जाने की आशंका

मुखिया व उसके साथ रहे वार्ड सदस्य चंदन कुमार की हत्या का तार शुरुआत जांच में शराब माफियाओं से जोड़कर देखा जा रहा था, और उनके परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा भी हत्या का कारण इस ओर से ही इशारा कर रहा था, लेकिन पुलिसिया जांच में मामला ही कुछ अलग निकला.

एसपी द्वारा एसआईटी गठन से उठा था रहस्यों से पर्दा

बोले एसपी

इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. अलग-अलग टीम घटना को लेकर कार्य कर रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि मामले में किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version