आशा ने की डिप्टी सीएम से प्रोत्साहन राशि की जगह वेतन देने की मांग

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को आशा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन राशि की जगह वेतन दिये जाने की मांग की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 28, 2025 7:11 PM
an image

सूर्यगढ़ा.

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को आशा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन राशि की जगह वेतन दिये जाने की मांग की है. आशा ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. उपमुख्यमंत्री ने आशा को अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपने को कहा, ताकि इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा सके. इधर, आशा की शिकायत थी कि न वे सरकारी वेतनभोगी हैं और न ही मानदेय मिलता है. उन्हें काम के बदले प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है. इतनी कम राशि में उनके परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनसे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में भी लगाया गया है. यहां उन्हें कार्य के बदले कोई अलग से पारिश्रमिक भी नहीं दी जा रही है. सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर आशा ने क्षोभ व्यक्त की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version