सूर्यगढ़ा. आशा दिवस के मौके पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभाकक्ष में आशा की बैठक हुई. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को एम- आशा ऐप को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एम-आशा ऐप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आशा द्वारा हाउस होल्ड का सर्वे अपने मोबाइल पर करना है. जिसमें उन्हें गर्भवती, बच्चा एवं योग्य दंपति की विस्तृत जानकारी लेनी है. जिन आशा का एम-आशा एप नहीं खुल पाया है. उनका आईडी और पासवर्ड से अपडेट कर उसे खोला गया तथा गर्भवती एवं बच्चा का लाइन लिस्टिंग उसमें भरा गया. आशा को अपने-अपने क्षेत्र में 9 से 14 वर्ष की किशोरी को कैंसर रोधी टीका एचपीवी दिलाने के लिए मोटिवेट कर स्वास्थ्य केंद्र लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मौजूद आशा फैसिलिटेटर को ऐसी गर्भवती महिलाओं का सूची तैयार करने को कहा गया जिनकी डिलीवरी डेट जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पूरे माह में है. बंध्याकरण के बाद जिन मरीज को प्रोत्साहन राशि नहीं मिला वैसे महिलाओं की सूची बनाकर कार्यालय में जमा किया गया ताकि उन्हें लाभ दिया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें