लखीसराय. शहर के नया बाजार चौक स्थित धर्मशाला में रविवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत कमिटी का चुनाव हुआ. द्विवार्षिक सत्र 2025-27 के लिए हुए चुनाव में पुरानी बाजार निवासी अशोक राजगढ़िया अध्यक्ष व नया बाजार निवासी सुमित ड्रोलिया मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित हुए. विजेता अशोक राजगढ़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जय प्रकाश ड्रोलिया को कड़े मुकाबले में छह मतों से पराजित किया. जबकि मंत्री पद पर सुमित ड्रोलिया को जीत मिली. सुमित ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कांवरिया को 11 मतों से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद पर कमल खेतान निर्वाचित हुए. इस पद के लिए मनीष बंका एवं कमल खेतान प्रत्याशी थे. दोनों को बराबर 77-77 मत प्राप्त हुए. प्रत्याशियों एवं चुनाव पदाधिकारी रितेश बंका की सहमति से टॉस किया गया, जिसमें कमल खेतान विजेता घोषित हुए. मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत के चुनाव पदाधिकारी रितेश बंका ने अध्यक्ष पद के विजेता अशोक राजगढ़िया, मंत्री पद के विजेता सुमित ड्रोलिया एवं कोषाध्यक्ष पद के विजेता कमल खेतान को विजयी प्रमाण पत्र दिया. चुनाव पदाधिकारी रितेश बंका ने बताया कि कमेटी के कुल 182 मत में से 156 वोट पड़े, दो मत रद्द पाये गए.
संबंधित खबर
और खबरें