मतगणना के दौरान कहीं खुशी कहीं गम का माहौल

मुंगेर लोकसभा में जदयू के ललन सिंह सभी राउंड में आगे बढ़ते रहे, लेकिन राजद के समर्थकों ने अंतिम चरण के गणना तक जीत की आस नहीं छोड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:54 PM
an image

लखीसराय. मतगणना के दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना रहा. हालांकि मुंगेर लोकसभा में जदयू के ललन सिंह सभी राउंड में आगे बढ़ते रहे, लेकिन राजद के समर्थकों ने अंतिम चरण के गणना तक जीत की आस नहीं छोड़ी. राजद समर्थक आगे बढ़ने के उम्मीद के साथ उत्सुक रहे. वहीं जदयू के समर्थक अपने जीत के लिए हमेशा आश्वस्त ही दिखायी दे रहे थे. हालांकि मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में भी जदयू उम्मीदवार का दबदबा कायम रहा. जबकि इन क्षेत्रों में राजद प्रत्याशी अनिता महतो का दावा था कि इन तीन विधानसभा में वह हर हाल में लीड करेंगी. इन तीनों विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार ललन सिंह आगे चलते रहे. जबकि उनके पीछे राजद प्रत्याशी दिखायी दे रही थी. वहीं बाढ़, मोकामा में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की गयी थी, लेकिन इन दोनों विधानसभा में ललन सिंह काफी कम मत से आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे थे. यहां बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही जदयू एवं राजद के द्वारा अलग-अलग ढंग से जीत को सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था, लेकिन राजद के हार के कारण सेलिब्रेट का कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. वहीं रंग, गुलाल, अबीर उड़ाकर जदयू के समर्थक के द्वारा खुशी जाहिर की गयी एवं समर्थकों ने कहा कि यह मुंगेर लोकसभा की जनता की जीत है. मुंगेर लोकसभा में फिर से विकास एक मुद्दा को मत मिला है. लोगों के द्वारा विकास का ही राह चुना गया है. जदयू समर्थक ने बताया कि जीत का जश्न जनता के बीच मनाया जायेगा. लोकसभा में जदयू नहीं बल्कि जनता की जीत हुई है.

बधाई देने वालों का लगा तांता, ललन सिंह की जीत पर दी गयी बधाई

पूर्व सांसद ललन सिंह के जीत पर लोगों के द्वारा बधाइयां दी गयी. बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है. बीसीबीईएफ के प्रांतीय नेता विपिन कुमार, नप सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिवशंकर राम, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष नूतन विपिन, जदयू सदर प्रखंड के अध्यक्ष अजीत पटेल, नवल कुमार, बीपी मंडल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन सिंह, रणवीर कुमार सिंह उर्फ लल्लू, वर्तमान मुखिया अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह, वार्ड पार्षद पार्वती देवी समेत अन्य लोगो ने सांसद ललन सिंह को बधाई दी. वहीं ललन सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने का भी मांग उठने लगा है.

टाल फसल सुरक्षा समिति ने सांसद ललन सिंह को दी जीत की बधाई

ललन सिंह को पुनः सांसद बनने पर दी बधाई

मतगणना को लेकर सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था

लखीसराय. मुंगेर लोकसभा के मतगणना के दौरान कई जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये थे. शहर एवं गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर के शहीद द्वार विद्यापीठ चौक गढ़ी बिशनपुर चौक खागार समेत अन्य जगह दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे. शहर के बीचों-बीच स्थित शहीद द्वार के समीप कनीय अभियंता प्रेमनाथ, गढ़ी बिशनपुर में मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं अन्य जगहों पर भी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया था. वहीं सभी चेक पोस्ट पर सोमवार से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस बल के द्वारा वाहन जांच भी चलाया गया. इस दौरान जिले के सीमा पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था. खासकर जिले के अंतिम छोर मेदनीचौकी पोस्ट पर भी पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया था. कुल मिलाकर शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए डीएम रजनीकांत एवं एसपी पंकज कुमार के द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version