ग्रामीणों ने पिटाई के बाद आरोपित को पुलिस के हवाले किया सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र में युवक ने एक घर में घुसकर सोयी अवस्था युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. जागने के बाद युवती के शोर करने पर ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. बाद में उसे सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शनिवार व रविवार के बीच रात की है. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घायल युवक पवई गांव के रहने वाले सुभाष सिंह का पुत्र अजीत कुमार है. जिसका पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज हुआ. अभी घायल का चौकीदार की देखरेख में निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें युवक पर आरोप लगाया गया है कि वह रात में कमरे में घुसकर व्यभिचार का प्रयास किया तथा आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उधर, सदर अस्पताल लखीसराय में घायल ने बताया कि विवाद के कारण गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लोहे की रॉड से उसे पीटा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें