लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित नया बाजार में अवस्थित राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर से बुधवार को राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर हाई स्कूल हसनपुर के बालिकाओं के साथ बाल श्रम पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी के देखरेख में बाल श्रम के खिलाफ समाज को जागरूक करने हेतु जिला से जागरूकता सारथी रथ को रवाना किया गया. श्रम पदाधिकारी के अनुसार क्षेत्र में घूम-घूम कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर जिला प्रतिनिधि अविनाश सिंह आदि मौजूद थे. इसके साथ-साथ हसनपुर हाई स्कूल के छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसके तहत जिला मुख्यालय से होते हुए कवैया थाना तक शिक्षा से युक्ति, बाल मजदूरी से मुक्ति का नारा से लोगों को जागरूक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें