दानापुर मंडल के पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे द्वि-सप्ताह व्यापी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के आठवें दिन गुरुवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक प्रदूषण कम करें विषय पर विशेष अभियान चलाया गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 29, 2025 6:56 PM
विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के तहत किऊल स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन
लखीसराय
. दानापुर मंडल के पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे द्वि-सप्ताह व्यापी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के आठवें दिन गुरुवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक प्रदूषण कम करें विषय पर विशेष अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व किऊल स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर यात्रियों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु स्टेशन परिसर में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश प्रसारित किया गया. यात्रियों से अपील की गयी कि वे स्टेशन पर पानी की अपनी बोतलें पुनः भरें और प्लास्टिक की नयी बोतलों या अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग से बचें. इस दौरान यात्रियों से फीडबैक लेकर उनकी राय भी प्राप्त की गयी, जिसमें अधिकांश यात्रियों ने स्टेशन पर प्लास्टिक कचरा कम करने की पहल का स्वागत किया. वहीं, स्टॉल संचालकों एवं ट्रेनों में सेवा प्रदान करने वाले कैटरिंग प्रदाताओं को निर्देश दिया गया कि वे वर्जिन प्लास्टिक के स्थान पर रिसाइकल किये गये या पर्यावरण मित्र विकल्पों का उपयोग करें. सीएचआई श्री सिन्हा ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पूरे दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पांच जून 2025 तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाना और यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. मौके पर आईआरटीसी के किऊल इकाई प्रबंधक हरेंद्र कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .