तीन दिवसीय शिविर में कुल 2278 लाभुकों को बनाया गया आयुष्मान कार्ड

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 28, 2025 6:43 PM
an image

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से की गयी थी. इस दौरान तीन दिन में कुल 2278 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. बुधवार तक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक दिन तीन-तीन पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया था. प्रथम दिन सोमवार को हलसी, मोहद्दीनगर, भनपुरा पंचायत शिविर लगाया गया था. वहीं सोमवार को तीन पंचायत में कुल 636 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को धीरा, प्रतापपुर, गेरुआ पुरसंडा पंचायत के सभी गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र एवं जन वितरण प्रणाली दुकान पर शिविर का आयोजन किया गया था. जहां कुल 856 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया. वहीं बुधवार को अंतिम दिन चार पंचायत साढ़माफ, बल्लोपुर, सिरखिंडी, कैंदी के सभी गांवों में शिविर लगाया गया. जिसमें कुल 786 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है. इस कार्य में प्रखंड के सभी पंचायत के कर्मी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विकास मित्र एवं जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर आदि के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजमेंट पदाधिकारी (बीएचएम) अनिल कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) कमलेश कुमार ने प्रखंड के कई केंद्रों पर जाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पंचायत कर्मियों को 70 वर्ष से ऊपर लोगों का कार्ड बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग महिला पुरुषों को पता कर खोजकर आयुष्मान कार्ड जरूर बनावें ताकि उन्हें इस योजना से पांच लाख तक का इलाज सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क किया जा सके, ताकि उन्हें पैसे के अभाव में बुढ़ापे में इलाज नहीं हो ऐसी सरकार की मंशा नहीं है. आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को शिविर स्थल तक जिविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा के द्वारा कार्यक्षेत्र तक लाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version