29 जून को राजगीर में लोजपा(आर) की ओर से किया जा रहा समागम का आयोजन लखीसराय. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के तत्वाधान में आगामी 29 जून को राजगीर में होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम की तैयारी को लेकर प्रचार प्रसार के लिए जिला मुख्यालय से प्रचार वाहन को पार्टी का हरी दिखा कर गुरुवार को रवाना किया. जिसे प्रदेश महासचिव सह हलसी प्रखंड प्रभारी महासचिव प्रमोद झा, प्रदेश महासचिव सह लखीसराय के पर्यवेक्षक मनोज पोद्दार, जिलाध्यक्ष सह लखीसराय विधानसभा प्रभारी अजय कुमार सिंह, लेबर सेल के प्रदेश सचिव गौतम केवट, प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन पासवान, अल्पसंख्यक के पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब आलम, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु, युवा के अध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी, लेबर सेल के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान, लेबर सेल के जिला महासचिव अजय मांझी एवं हलसी प्रखंड अध्यक्ष हरिकांत पासवान, लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी उर्फ बबलू पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी की उपस्थिति में तय किया गया कि लखीसराय जिला से हजारों की संख्या में लोग बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में होने के लिए शामिल होंगे. जिसके प्रचार प्रसार के लिए वाहन जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें