बाल संसद : प्लस टू उवि मानिकपुर में आठ पदों पर मतदान
विद्यालय के सफल संचालन व अनुशासन, स्वच्छता, शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के प्रति बाल संसद के लिए आठ पदों पर चुनाव कराया गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 29, 2025 6:59 PM
मेदनीचौकी
. विद्यालय के सफल संचालन व अनुशासन, स्वच्छता, शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के प्रति बाल संसद के लिए आठ पदों पर चुनाव कराया गया. जिससे छात्र-छात्राएं जिम्मेदार बनकर अपनी जवाबदेही समझ सके. प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर के प्रांगण में बनाये गये मतदान केंद्र पर गुरुवार 29 मई सात बजे से बाल संसद का मतदान कराया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित नारायण मोदी ने बताया कि नवम के 300, दशम के 292 व 12वीं के 435 छात्र-छात्राओं ने बाल संसद चुनाव के लिए मतदान में भाग लिया. जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार विद्या कुमारी, परनीत राज, अनुशासन मंत्री के लिए रजनी कुमारी, अभिनव मेहता, रिमझिम कुमारी, शिक्षा मंत्री पद के लिए राकेश कुमार, ऋषा कुमारी, शीतल कुमारी, पर्यावरण मंत्री के लिए मोहित पासवान, प्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, सफाई एवं स्वच्छता मंत्री पद के लिए गशम कुमार, प्रतिमा कुमारी, चंदा कुमारी, सृष्टि कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री के लिए अंकित कुमार, नीलम कुमारी कश्यप, मयंक मिश्रा, जल संसाधन मंत्री अमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, पूनम एवं सोनी कुमारी, पुस्तकालय मंत्री के लिए मयंक मिश्रा, प्रिंस राज आदि चुनाव के लिए प्रत्याशी बने. चुनाव करवाने वाले मुख्य चुनाव अधिकारी सह प्रधानाध्यापक ललित नारायण मोदी, निर्वाचित पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, मतदान पर्यवेक्षक विनय कुमार, माइक्रो आब्जर्वर विजय कुमार सुमन, पीठासीन पदाधिकारी सदानंद प्रसाद, मतदान अधिकारी अनिल कुमार, श्याम सुंदर दास, राजीव रंजन भारती, मुकेश कुमार, दीपक कुमार सिंह एवं विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. बताया गया कि मत की गिनती अगले दिन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .