रक्तदान मानवता की रक्षा के लिए है जरूरी: सिविल सर्जन
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है. रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. उन्होंने इस महान कार्य के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों के प्रति आभार जताया है. वहीं शाखा प्रबंधक ने कहा कि कि पहली जुलाई को एसबीआई का 70वां स्थापना दिवस है, उक्त अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा प्रायः सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन अभियान चलाया गया है. शुक्रवार को ब्लड डोनेट करने वालों में मुख्य रूप से ग्राहक एवं बैंक कर्मी शामिल थे. कुल 18 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है