Bihar News: महागठबंधन के कैंडल जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने किया भाकपा नेता को गिरफ्तार

Bihar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भाकपा के अंचल मंत्री द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर छानबीन शुरू की गयी है. इस मामले की जांच के लिए डीआईयू टीम को दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 27, 2025 7:00 PM
feature

सूर्यगढ़ा/लखीसराय. Bihar News: महागठबंधन के कैंडल जुलूस में भाकपा के सूर्यगढ़ा अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाकपा के जिला मंत्री हर्षित यादव के द्वारा भाकपा के सूर्यगढ़ा अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इधर, मामले को लेकर कैलाश प्रसाद सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते-लगाते एक बार भूल बस उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद कह दिया. भाकपा नेता के मुताबिक वीडियो को एडिट कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन द्वारा सूर्यगढ़ा शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से अस्पताल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस कार्यक्रम में महागठबंधन से जुड़े कई नेता मौजूद थे. कैंडल मार्च के दौरान महागठबंधन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की जा रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा परिसर में लगे शहीदों के शिलापट्ट के समीप नारेबाजी के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भूल बस एक बार ऐसा नारे के बाद में नारा लगाने वाले व्यक्ति को रोक दिया गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

सूर्यगढ़ा में महागठबंधन के कैंडल जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाने का वीडियो रविवार की पूर्वाह्न से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की गयी.

भाकपा अंचल मंत्री को पार्टी से निष्कासित किया गया

भाकपा द्वारा जारी प्रेस ब्रीफ में कहा गया है कि घटना के विरोध में 26 तारीख को महागठबंधन के आह्वान पर आतंकी हमला में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि के लिए लखीसराय के सूर्यगढ़ा में भी यह मार्च निकाला गया, जिसमें सिर्फ एक बार असावधानी या आक्रोश बस पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद बोल दिया गया.

असावधानी बस हुई यह गंभीर गलती है. हालांकि जिला महागठबंधन के संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कि इसे तूल देना उचित नहीं है, किसी की ऐसी भावना हो भी नहीं सकती है. वहीं पार्टी के जिला मंत्री का. हर्षित यादव ने अपने बयान में कहा कि कोई देशप्रेमी यह नारा नहीं लगा सकता है, लेकिन यह बड़ी चूक है और जिस भीड़ में यह नारा लगा उसमें भाकपा के सदस्य कैलाश सिंह भी शामिल थे, इसलिए इन्हें पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है.

कार्यक्रम के लिए नहीं ली गयी थी अनुमति

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी तरह का विरोध प्रदर्शन के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं या राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन से पूर्व में अनुमति लेनी होती है. जिसके बाद ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाना होता है, लेकिन इस मामले में पूर्व से अनुमति नहीं ली गयी थी.

एसपी ने मामले को लेकर प्रदर्शन में शामिल लोगों से की पूछताछ

रविवार को एसपी अजय कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा टाउन थाना में प्रदर्शन में शामिल राजनीतिक दलों के लोगों से बारी बारी से पूछताछ की गयी. जिसके बाद कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की गयी है. कार्यक्रम का मूल वीडियो का अवलोकन किया गया है. कैंडल मार्च के दौरान सभी जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया. जहां का वीडियो वायरल हुआ है. वहां एक जगह एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया है. इसके बाद महागठबंधन के अन्य साथियों ने जब टोका तो सुधार कर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया. मूल वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा करने का किसी का इंटेंस नहीं था. एक बार केवल गलत नारा लगा है. जिसे एडिट कर वायरल वीडियो में बार-बार दिखाया गया है. मूल वीडियो को कहां से एडिट कर वायरल किया गया, इसकी जांच की जा रही है. वहीं एसपी ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर पूर्व से प्रशासनिक अनुमति भी नहीं ली गयी थी. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक व्यक्ति कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है.

Also Read: Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में प्रशांत किशोर, सीएम के गृह गांव से शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version