Bihar News: बिहार के लखीसराय में जमीन खुदाई के दौरान दो मूर्तियां निकली हैं. बताया गया कि खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की प्राचीन और बेशकीमती मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां पाल साम्राज्य काल के दौरान की बताई जा रही हैं. जमीन के भीतर से मूर्ति निकलने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है. जमीन के मालिक विनायक कुमार ने बताया कि वे अपने निजी जमीन पर मिट्टी की खुदाई करवा रहे थे, तभी खुदाई के दौरान दो दुर्लभ मूर्तियां प्राप्त हुईं. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें