Bihar News: लखीसराय में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: लखीसराय में जिले के टाल स्थित वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठवा गांव के तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे की डूबकर मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान कोठवा वार्ड संख्या 8 निवासी विकास साव के 10 वर्षीय पुत्र राजू कुमार तथा उपेंद्र साव के 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है.

By Puspraj Singh | September 1, 2024 2:58 PM
an image

Bihar News: लखीसराय में जिले के टाल स्थित वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठवा गांव के तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे की डूबकर मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान कोठवा वार्ड संख्या 8 निवासी विकास साव के 10 वर्षीय पुत्र राजू कुमार तथा उपेंद्र साव के 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है.

गहरे पानी में जाने से हुई मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के समीप ही मछली पालन हेतु पोखर बना है. जो सूखा हुआ था, लेकिन हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ने से पोखर पूरी तरह पानी से भर गया है. जिसमें दोनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये और डूब गये.

परिजनों में मचा कोहराम

आसपास के लोगों ने दोनो बच्चे को पानी से निकलकर आनन फानन में इलाज हेतु बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. राजू ,आयुष के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

एक शव लापता, तलाश जारी

बिहार में इन दिनों पानी में डूबने की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. शनिवार को भी अलग अलग जिलों पर डूबने से मौत की खबरे आई. इसी क्रम में शनिवार को पटना में कालदियारा घाट पर अपने भाई के दशाकर्म में आया किशोर गंगा में डूब गया. किशोर का नाम विशाल कुमार बताया जा रहा है. एनडीआरएफ ने शनिवार को ही ढूंढने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली. रविवार को भी एनडीआरएफ की टीम सुबह से खोजी अभियान में लगी हुई है. लेकिन अब तक कोई अतापता नहीं चला है एनडीआरएफ और परिजन अभी किशोर की तलाश में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें त्यौहार में दक्षिण भारत आना जाना होगा आसान, धनबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह भी पढ़ें: Train News: दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों के समय में परिवर्तन, 6 की परिचालन तिथि में विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version