Bihar Police: बिहार के इस थाने से दारोगा और चौकीदार फरार, थानाध्यक्ष ने दर्ज कराया केस

Bihar Police: अवैध वसूली का केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से रामगढ़ चौक थाने के आरोपी दारोगा सत्येन्द्र नारायण सिंह, चौकीदार रौशन राज किरण, भाषो पासवान और चौकीदार सह चालक शिशुपाल कुमार फरार हो गए हैं.

By Ashish Jha | June 1, 2025 9:46 AM
feature

Bihar Police: लखीसराय. बालू लदे वाहन से अवैध वसूली के आरोप में बिहार के लखीसराय के रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने अपने ही थाने के एक दारोगा एवं तीन चौकीदारों पर केस दर्ज किया है. अवैध वसूली का केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से रामगढ़ चौक थाने के आरोपी दारोगा सत्येन्द्र नारायण सिंह, चौकीदार रौशन राज किरण, भाषो पासवान और चौकीदार सह चालक शिशुपाल कुमार फरार हो गए हैं.

अवैध वसूली का आरोप

बिहार पुलिस अब आरोपित दारोगा और चौकीदारों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें तलाश रही है. 29 मई को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि 28 मई की रात करीब 11 बजे शेखपुरा रोड के रामगढ़ चौक पर बालू लदे तीन ट्रैक्टर को रोककर थाना के गश्ती वाहन के दारोगा और चौकीदारों द्वारा अवैध वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो की जांच के बाद आरोपी दारोगा व चौकीदारों के विरुद्ध भय दिखाकर वसूली एवं सरकारी नियमों की अवहेलना के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन

इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने कहा कि बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद रामगढ़ चौक थाना के गश्ती दल के एक दारोगा एवं तीन चौकीदारों के विरुद्ध स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version