ट्रक-बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक-बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

By RAVIKANT SINGH | July 19, 2025 9:37 PM
an image

चानन. किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास शुक्रवार के दिन ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक किऊल की ओर से आ रही ट्रैक एवं सिंगारपुर गांव की ओर से जा रही बाइक सीधी टक्कर हो गयी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए लखीसराय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि सिंगारपुर गांव निवासी बच्चू यादव का 22 वर्षीय पुत्र रविशंकर यादव अपने गांव से बाइक लेकर किऊल के लिए निकले थे कि बजरंगबली मंदिर के पास जैसे ही सड़क पर चढ़े कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गये और बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार बाइक काफी तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई. वहीं मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक बच्चू यादव का एकलौता पुत्र था, जिसकी एक साल पूर्व ही शादी हुई थी तथा 16 जुलाई को शादी का प्रथम सालगिरह भी मनाया गया. पुलिस को शव को बरामद कर पोस्मार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version