पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना के प्रति जताया आभार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 7, 2025 6:48 PM
an image

शहर के शहीद द्वार के समीप पटाखे छोड़ किया खुशी का इजहार प्रतिनिधि, लखीसराय. भारतीय सेना ने मंगलवार की मध्य रात्रि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त व तबाह कर दिया. इसकी सूचना पर जहां पूरा देश आज अपनी भारतीय सेना पर गर्व कर रहा है. वहीं लोग भारतीय सेना के पराक्रम पर जश्न भी मना रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद द्वार के समीप भारतीय सेना के इस पराक्रम पर जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के समर्थन में नारेबाजी भी की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान का भारत न सिर्फ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है, बल्कि दुनिया को उसके बारे में बताता भी है. उन्होंने कहा कि जहां पर सेना ने आक्रमण किया, वे शांति के नाम पर कलंक थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सौ किलोमीटर अंदर जाकर ऐसे ठिकानों पर प्रहार कर उसे ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य भारतीय सेना आगे भी करती रहेगी. चुन चुन कर आतंकवादियों का खात्मा किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को माफी मांगनी चाहिए जो लोग राफेल में नींबू-मिर्च लगाकर भारतीय सेना के पराक्रम व साहस को चुनौती देने का काम कर रहे थे. उनके मुंह पर आज भारतीय सेना ने तमाचा मारने का काम किया है. वहीं भाजपा महामंत्री सनोज कुमार ने कहा कि कल तक आतंकी हमारे यहां आकर घटना को अंजाम देते थे. उन्हें आज उनके घर में घुसकर मारा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के इस पराक्रम से आज पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है. मौके पर गोपी कुमार, मनोज गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर युवाओं ने मनायी खुशी प्रतिनिधि, चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर किये गये एयर स्ट्राइक की खुशी में युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारे लगाया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि पहलगाम में मारे गये लोगों का बदला लेकर आये हमारे देश वीर सपूतों को सलाम है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा. युवा सुशील मोदी एवं गगन पासवान ने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर कोई ऐसी हरकत करेगा, तो उसका और भयानक परिणाम होगा. इस दौरान लोगों ने खूब आतिशबाजी की. इसमें समाजसेवी गगन पासवान, समाजसेवी सुशील कुमार, सुबोध बरनवाल, रवि कुमार, दीपक कुमार, गोविंद कुमार, श्रवण कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version