मेदनीचौकी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को चावल कालाबाजारी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को बीडीओ की सूचना पर एमओ सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना के संयुक्त कार्रवाई में खावा चंद्रटोला के पास एनएच 80 सड़क पर एक ट्रक में कालाबाजारी का चावल पकड़ा गया था. विशेष कार्रवाई में चावल ऑनर के घर पर भी छापेमारी की गयी थी. जिसमें साढ़े चार सौ बोरा चावल जब्त कर थाना लाया गया था, लेकिन उक्त कार्रवाई में चावल संचालक फरार हो गया था. फिर पुलिस की छापेमारी में चावल ऑनर स्व. भुनेश्वर साव के पुत्र दिनेश साव तथा गिरिडीह के ट्रक ड्राइवर दामोदर चौधरी का पुत्र सीता राम यादव को गिरफ्तार किया गया. मामले में मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 74/25 के तहत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें