मतदाता सूची के प्रबंधन में बीएलओ की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भारतीय नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकरण की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 31, 2025 6:17 PM
an image

नये बीएलओ व मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों से कराया गया अवगत

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में नव नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीएलओ मतदाता सूची के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनकी जिम्मेदारियों में मतदाताओं के नाम जोड़ना, हटाना, नये मतदाताओं का पंजीकरण, और मतदाता सूची का अद्यतन करना शामिल है. डीएम ने सभी बीएलओ को निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में मतदाता होने की योग्यता की भी विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भारतीय नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकरण की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता जागरूकता और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया. यह प्रशिक्षण स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण के साथ करें. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, सभी बीडीओ, बीएलओ सुपरवाइजर, नव नियुक्त बीएलओ एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version