14 वर्षीय छात्र का झाड़ियों में मिला शव, सिर में गोली मारकर हत्या, दो नाबालिग निरुद्ध
खुटहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पथला गंगा घाट के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक किशोर का खून से सना शव दिखाई पड़ा
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 25, 2025 9:13 PM
बड़हिया.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पथला गंगा घाट के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक किशोर का खून से सना शव दिखाई पड़ा. मृतक की पहचान चेतन टोला निवासी चुनचुन सिंह उर्फ चूनमा के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों के अनुसार अमन गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से निकला था. वह पास के सिपाही स्थान पर अपने पिता के साथ मिलकर किराना की छोटी दुकान संभालता था, लेकिन शाम तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण जब गंगा स्नान के लिए घाट की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों में कुत्तों की असामान्य गतिविधियों को देखकर वहां पहुंचे. पास जाकर देखा तो अमन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. शव की हालत अत्यंत भयानक थी. अमन के सिर में गहरे घाव थे, जिससे गोली लगने की आशंका जतायी जा रही है. साथ ही शव के सीने और चेहरे का हिस्सा जानवरों ने नोंच लिया था. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक शव से तेज बदबू आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत 18 से 24 घंटे पहले हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि अमन अपने दो अन्य किशोर दोस्तों के साथ किसी पिस्टल जैसे हथियार को देख रहा था. इसी दौरान अचानक एक किशोर के हाथ से गोली चल गयी, जो अमन के सिर में जा लगी. घटना के बाद डर के मारे दोनों किशोरों ने अमन के शव को घाट के समीप झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल
बोले एसडीपीओ
एक देसी पिस्टल, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद
बड़हिया.
स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला निवासी चुनचुन सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है. एसपी अजय कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि अनुसंधान में पुलिस टीम ने दो किशोर को निरुद्ध किया. जिसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस घटनास्थल के आसपास से बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि निरुद्ध किये गये दोनों बालक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस गहनता से इस घटना की जांच कर रही हे, अग्रतर विधिक कार्रवाई जारी है.
कांग्रेस ने की दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .