Bihar News: परीक्षा देने जा रहे छात्र का किया अपहरण, फिर पिस्टल के दम पर जबरन कराई शादी

Bihar News: लखीसराय में कुछ ग्रामीणों ने एक 15 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया और उसे मुंगेर ले गए. जहां ग्रामीणों ने बंदूक के दम पर उसकी जबरन शादी करवा दी.

By Anand Shekhar | November 22, 2024 7:04 PM
feature

Bihar News: बिहार के लखीसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां गांव के ही कुछ लोगों ने बंदूक का डर दिखाकर गांव के ही किस्टो यादव के 15 वर्षीय बेटे धर्मराज कुमार को अगवा कर लिया और जबरन उसकी शादी करवा दी. युवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया गांव का रहने वाला है. इस संबंध में लड़के के पिता ने गुरुवार 21 नवंबर को सूर्यगढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

पिता ने गांव के लोगों पर ही लगाया आरोप

युवक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के गोरेलाल यादव के बेटे सोनू कुमार और लड्डू यादव के बेटे नीरज कुमार उर्फ ​​नीरो सहित चार-पांच अज्ञात लोगों पर किशोर का अपहरण कर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया गया है.

स्कूल जाते समय किया अपहरण

प्राथमिकी में बताया गया है कि धर्मराज प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीनगर का 10वीं का छात्र है. वह मासिक परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था. तभी गांव के राइस मिल के पास कार सवार आरोपियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर किशोर को जबरन कार में बैठा लिया. किशोर को मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव ले जाया गया, जहां किशोर के साथ मारपीट की गई और जबरन उसकी शादी करा दी गई.

घर पहुंचकर किशोर ने सुनाई आपबीती

शादी के बाद किशोर किसी तरह मोहनपुर गांव से भागकर घर लौटा और अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद किशोर के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: चोरों के निशाने पर किराना दुकान, एक ही दुकान को चौथी बार बनाया निशाना

Also Read : स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अधीक्षण अभियंता ने किया जागरूक

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version