सहोदर भाइयों के बीच आपसी विवाद में मारपीट, चार गिरफ्तार
पिपरिया थाना क्षेत्र के मुरवरिया गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हो गयी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 16, 2025 9:27 PM
सूर्यगढ़ा.
पिपरिया थाना क्षेत्र के मुरवरिया गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एक पक्ष के पवन यादव एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार को तथा दूसरे पक्ष के अकलेश्वर यादव एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पवन यादव एवं अकलेश्वर यादव सहोदर भाई है. मामले को लेकर प्रथम पक्ष के अकलेश्वर यादव के द्वारा पिपरिया थाना में कांड संख्या 44/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उसके पुत्र सौरभ कुमार सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के शिकायतकर्ता पवन यादव के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें अकलेश्वर यादव एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार सहित चार लोग नामजद हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष द्वारा अपनी जमीन पर अवैध शराब रखने से मना किया गया. इसे लेकर मारपीट हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .