जमीम विवाद में मारपीट के दौरान चली गोली, एक जख्मी

जमीम विवाद में मारपीट के दौरान चली गोली, एक जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 2, 2025 7:26 PM
an image

हलसी. थाना क्षेत्र बकिया सुरारी अंतर्गत जहन्ना गांव में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे दो पक्षों के बीच 23 डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट व गोलीबारी में एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र पंचायत बकिया सुरारी गांव जहन्ना में 23 डिसमिल जमीन को लेकर अपने ही गोतिया के बीच मारपीट हो गयी तथा इस घटना को गोली चलने की बात आयी है. बताया जा रहा है कि अपने भांजा के घर आये लखन यादव के 61 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दिया तथा स्थानीय लोगों के मदद से इलाज हेतु प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रामगढ़ चौक लाया गया, लेकिन वहां तत्काल इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. मौके पर उपस्थित जहन्ना गांव निवासी पिता नागेश्वर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र सिंघौल गांव से उनके मामा जी उपेंद्र यादव आए हुये थे, जिसमें एक में दिन गुरुवार की रात लगभग 10 बजे हमारे ही दूर के गोतिया लगभग 10 की संख्या में गाली गलौज करते हुए गोली बंदूक लाठी, खांती के साथ उनके घर पर हमला कर दिया. इस दौरान बाहर में सो रहे हैं उनके मामा को गाली गलौज देते हुए दरवाजा खोलने को कहा. उस समय घर में मात्र तीन आदमी ही थे और मामा दरवाजा नहीं खोले. जिससे मामा जी पर हमला कर दिया. जिसमें वे लोग मामा घायल. मारपीट के दौरान विरोधी पक्ष के द्वारा गोली भी चलायी गयी. घटना सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रात्रि को गोलीबारी की सूचना मिली थी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी एसआई रंजीत रंजन, एसआई सौरभ सुमन एवं सुरक्षा बल के साथ गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर परिजन की तरफ से आवेदन आ चुका है. जिसमें राम बल्लभ यादव सहित आठ लोगों को नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version