बड़हिया/लखीसराय. जिलेवासियों के लिए एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित खुशखबरी आयी है. अब पासपोर्ट बनवाने के लिए उन्हें पटना का रूख नहीं करना होगा. विदेश मंत्रालय की पहल पर एक से तीन जुलाई तक लखीसराय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने एक बयान जारी कर कहा कि कैंप समाहरणालय कार्यालय परिसर में लगेगा और आमजन को सीधे उनके ही शहर में पासपोर्ट संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान करेगा. कैंप के माध्यम से प्रतिदिन 55 आवेदकों को अपॉइंटमेंट स्लॉट मिलेगा. इसमें दस्तावेजों का सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रक्रिया और आवेदन की प्रोसेसिंग तक की सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे दी जायेगी. इससे न सिर्फ समय और धन की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को भी बहुत राहत मिलेगी. अब तक लखीसराय जिले के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था. अपॉइंटमेंट मिलने में लंबे इंतजार, यात्रा की लागत और समय की बर्बादी आम समस्याएं थीं. कई बार दस्तावेजों में मामूली त्रुटियों के कारण लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से यह प्रक्रिया बहुत सरल हो जायेगी. इस सुविधा के पीछे एक अहम पहल का भी योगदान है.
संबंधित खबर
और खबरें