26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड को लेकर पंचातों में लगेगा शिविर
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर लेकर बैठक की गयी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 24, 2025 6:40 PM
हलसी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर लेकर बैठक की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड जीविका पदाधिकारी धर्मवीर कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजमेंट पदाधिकारी अनिल कुमार, आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं 70 वर्ष के आयु का विशेष अभियान का आयोजन करने के लिए मिशन मोड में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया. अभियान के तहत पंचायत के सभी चिन्हित स्थानों पर सुबह आठ बजे से शाम तक कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्ड निर्माण के प्रत्येक पंचायत में 26 से 28 मई तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं 70 वर्ष का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्ड लाभार्थी स्वयं, कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी, विकास मित्र, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के सहयोग से आयुष्मान एप एवं पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को चिन्हित करेंगे और चिह्नित लोगों को शिविर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. जिन लाभुकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें शिविर पर लायेंगें तथा आयुष्मान कार्ड बनवायेंगे. किसी कारण से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है जैसे आधार कार्ड में नाम की त्रुटि, फिंगर प्रिंट का सत्यापन नहीं होना आदि वैसे व्यक्तियों की सूची कारण सहित बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .