चानन. थाना क्षेत्र के बट्टा रामपुर गांव में विगत नौ मार्च रविवार की रात भाकपा नेता स्व. अक्षय लाल दास की 60 वर्षीय पत्नी सुमा देवी की धारदार हथियार से घर के पास सोये अवस्था में बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था कि बड़हिया के आसपास सुमा देवी ने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर मृतक के देवर अधिक लाल दास के द्वारा चानन थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने कहा कि हत्या की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें