भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ललित बंका व उनके भाई रतन लाल बंका ने डीएम को आवेदन देकर कुछ लोगों द्वारा डराने व धमकाने का आरोप लगाया था
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 28, 2025 10:24 PM
लखीसराय.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ललित बंका व उनके भाई रतन लाल बंका ने डीएम को आवेदन देकर कुछ लोगों द्वारा डराने व धमकाने का आरोप लगाया था. सोमवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की गयी है. उन्होंने बताया कि बंका बंधु द्वारा बताया गया कि जमीन हथियाने के उद्देश्य से उनके घर के पास निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसे मना करने पर उन लोगों ने धमकी दी. पुलिस के पास मामला संज्ञान में आने के बाद निर्माण किये गये कार्य को हटा लिया गया. जिसका वादी द्वारा वीडियो भी बना लिया गया. जिसके आधार पर एक व्यक्ति को निरूद्ध कर पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि वादी के घर के बगल में क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद यादव का हॉस्पिटल निर्माणाधीन है. जिसके मैनेजर द्वारा ही कार्य कराया जा रहा था. जिसे लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पुरी निष्पक्षता से जांच कर रही है. जिसके बाद जो उचित होगी, उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि व्यवसायी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की कर दी गयी है. इधर, एसडीपीओ के बयान के बाद विधायक प्रह्लाद यादव ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत यह कार्रवाई की गयी है. विधायक ने कहा कि बंका जी के साथ उनका संबंध अच्छा है. उन्हें बहकाकर आवेदन दिलाया गया है. वहीं सोमवार की भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार व भाजपा नेता हिमांशु कुमा भी ललित बंका से मिले. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बंका जी उनके पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं मामले की जानकारी होने पर वे लोग बंका जी से मिले व मामले की जानकारी प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .