राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बड़हिया के छोटू ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास
जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर के बीरो सिंह के पुत्र छोटू कुमार ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 3, 2025 7:35 PM
लखीसराय.
जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर के बीरो सिंह के पुत्र छोटू कुमार ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके पूर्व इंडियन ओपन में भी कांस्य पदक दिलाया था. 18वीं जीएफआई राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर 92 किग्रा श्रेणी में रजत पदक जीता. यह महाराष्ट्र के नासिक स्थित मीनाबाई ठाकरे इंडोर स्टेडियम प्रतियोगिता 30 मई से एक जून 2025 तक आयोजित की गयी थी. छोटू की यह सफलता बिहार राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. कोच: चंदन कुमार के लिए भी यह एक उपलब्धि है. इससे पहले छोटू कुमार ने पिछले इंडियन ओपन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह एक उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. इस वर्ष की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम ने कुल 16 पदक जीते, जिसमें चार स्वर्ण, छह रजत व छह कांस्य पदक शामिल है. छोटू कुमार बिहार टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रमुख स्तंभों में से एक रहे. छोटू की इस सफलता पर लखीसराय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती और जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बधाई दी. उन्होंने कहा छोटू की यह जीत पूरे लखीसराय का गौरव है. गांव से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर पहुंचना युवाओं के लिए प्रेरणा है. छोटू कुमार का सपना है कि वे एक दिन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतें और अपने राज्य और देश को गौरवान्वित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .