बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल उज्ज्वल कुमार (13 वर्ष) की मौत मंगलवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उज्ज्वल प्रतापपुर निवासी विनय कुमार सिंह का पुत्र था. गौरतलब है कि शनिवार को उज्ज्वल और दिलीप सिंह के पुत्र 15 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार दुकान से सामान खरीदकर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच पर भैंसों के झुंड से बचने के चक्कर में लखीसराय से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना प्रतापपुर के धोबी टोला के समीप घटी थी. हादसे के बाद दोनों बच्चों को लखीसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आयुष की हालत सामान्य होने पर उसे छुट्टी दे दी गयी थी, जबकि उज्ज्वल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया था. मंगलवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग दोहरायी है.
संबंधित खबर
और खबरें