मॉक ड्रिल : स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव की दी जानकारी
मॉक ड्रिल : स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव की दी जानकारी
By DHIRAJ KUMAR | May 9, 2025 11:39 PM
सूर्यगढ़ा.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव एवं युद्ध की स्थिति को देखते हुए देश भर में लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा से बचने का तरीका बताया जा रहा है. शुक्रवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने विद्यालय परिसर में एक व्यापक मॉक ड्रिल और फायर ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों को आपदा की स्थिति में अपने को बचाने के तरीके की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम संकेत देने वाले तेज सायरन के साथ शुरू हुआ. छात्रों और कर्मचारियों ने व्यवस्थित तरीके से कक्षाओं को खाली कर दिया और तीन मिनट के भीतर निर्दिष्ट सभा स्थलों पर एकत्र हुए. अग्निशामकों ने अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग का प्रदर्शन किया और प्रमुख अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बताया. प्रधानाचार्य अपर्णा ठाकुर ने स्कूल में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभ्यासों के महत्व पर जोर देते हुए सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तैयारी सुरक्षा की कुंजी है. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्र और कर्मचारी जानता हो कि किसी आपात स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी है. निदेशक अभिषेक अग्रवाल ने ड्रिल के दौरान दिखायी गयी त्वरित प्रतिक्रिया और अनुशासन की सराहना की. उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की और आग के खतरों और सुरक्षा उपायों से संबंधित सवालों के जवाब दिये. फायर ड्रिल के पश्चात् बच्चों के लिए आकस्मिक होने वाले हमलों तथा प्राकृतिक आपदा के दौरान सुरक्षा संबंधी उपायों को समझाने हेतु मॉक ड्रिल भी आयोजित की गयी. जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. मॉक ड्रिल के सायरन के साथ ही बच्चों एवं कर्मचारियों ने अपने आप को सुरक्षित स्थान या किसी आड़ में छिपने का अभ्यास किया गया. निदेशक ने बताया कि स्कूल में आत्मविश्वास पैदा करने और सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से इस तरह के अभ्यास आयोजित करने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .