भारत स्काउट एंड गाइड ने स्कूलों में चलाया सिविल डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पब्लिक हाई स्कूल एवं प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 12:24 AM
an image

सूर्यगढ़ा. पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद मंगलवार की रात में भारत ने पाकिस्तान एवं पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की. इसके उपरांत देश में युद्ध के हालत बने हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए भारत के गृह मंत्रालय के आह्वान पर भारत स्काउट और गाइड जिला लखीसराय की ओर से सिविल डिफेंस जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है. बुधवार को जिला प्रशिक्षक अनुराग आनंद के द्वारा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल एवं प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में बचाव के तरीके की जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों को आपदा से बचने का तरीका बताया गया. सायरन बजाकर स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल कराकर बचने का तरीका बताया गया. इस क्रम में सायरन बजाने के बाद स्कूली बच्चे वर्ग कक्ष में लगे बेंच के नीचे छिपकर अपनी जान बचाने का अभ्यास करते नजर आये. स्कूली बच्चों को खुले व सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया गया. आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को कैसे ढूंढ़कर सुरक्षित बाहर निकल जाए तथा घायलों को नजदीक के अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाय. इसके तरीके बताये गये. सूर्यगढ़ा थाना के अग्निशामक कर्मी सिपाही तरुण कुमार व अग्निक चालक ब्रजेश कुमार यादव ने आग से निबटने की विस्तृत जानकारी प्रदान की. मौके पर विद्यालय प्रधान संजय कुमार सिंह, विद्यालय प्रधान निशा कुमारी सहित विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version