मंदिर की चाहरदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प

स्थानीय थाना क्षेत्र बिहटा गांव में मंगलवार को मंदिर के चाहरदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आंशिक रूप से झड़प हो गयी

By DHIRAJ KUMAR | June 17, 2025 10:33 PM
an image

रामगढ़ चौक.

स्थानीय थाना क्षेत्र बिहटा गांव में मंगलवार को मंदिर के चाहरदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आंशिक रूप से झड़प हो गयी. जिसको लेकर माहौल तनावपूर्ण बना रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ व रामगढ़ चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार लखीसराय प्रखंड के कछियाना पंचायत अंतर्गत बिहटा गांव में पूर्व से बने महारानी स्थान के मंदिर के चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण एक पक्ष द्वारा कराया जा रहा था, जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने इसे इमामबाड़ा की जमीन बताते हुए विरोध जताया तथा चाहरदीवारी निर्माण कार्य को रोक दिया. जिससे दोनों पक्षों के बीच आंशिक रूप से झड़प हुई, हालांकि सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, लखीसराय सीओ सुप्रिया आनंद व रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

दोनों पक्षों को थाना में बैठाकर कराया गया समझौता

बिहटा गांव में हो रहे मंदिर के चाहरदीवारी निर्माण को दूसरे पक्ष के लोगों ने इमामबाड़ा की जमीन बताते हुए कार्य को रोक दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण रहने पर दोनों पक्षों के थाना बुलाकर गतिरोध को समाप्त कराया गया तथा एक समझौता पेपर बनाया गया ताकि भविष्य में भी चाहरदीवारी निर्माण को लेकर विवाद न हो.

शरारती तत्वों पर रखी जा रही नजर

घटना के बाद पुलिस कर रही कैंप

बोले एसडीओ

एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि मंदिर की चहारदीवारी देने व गेट लगाने को लेकर विवाद हुआ था, उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग जिस जगह चहारदीवारी का निर्माण हो रहा था, उसे इमामबाड़ा की जमीन बता रहे थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों को बिठाकर मामले को शांत कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी चहारदीवारी निर्माण व गेट लगाने पर विवाद न करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version