बड़हिया में संपन्न हुई संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता
बड़हिया शिक्षांचल के अंतर्गत प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को हुआ
By DHIRAJ KUMAR | May 24, 2025 9:11 PM
बड़हिया.
बड़हिया शिक्षांचल के अंतर्गत प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र एवं प्रखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित खेलों में 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, साइकिल रेस, लांग जंप, क्रिकेट बाल थ्रो आदि प्रमुख रहे. खेल आयोजन प्लस टू रामवतार सिंह उच्च विद्यालय, प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया तथा प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में आयोजित किया गया था. जिसकी देखरेख प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामप्रवेश कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश और संजय कुमार ने की. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया. सम्मानित करने वालों में प्रभारी मुखिया रविरंजन कुमार, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, श्री सिंह, केदार सिंह, डी.पी. सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस दौरान कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर के बालक और बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चयनित खिलाड़ी अब प्रखंड स्तर की मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वहां से चयन के बाद उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. खेल आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर संतोष कुमार, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, ममता कुमारी, उमेश ठाकुर, गिरीश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. समापन समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है.
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
800 मीटर दौड़- बालक – दिलखुश
साइकिल रेस- बालक – कृष्ण कुमारप्रतियोगिता में ये रहे विजेताअंडर-14 वर्ग
600 मीटर दौड़- बालिका- ललिता, बालक – दक्ष कुमार
अंडर-16 वर्ग
800 मीटर दौड़- बालक – दिलखुश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .