माणिकपुर हाई स्कूल मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम नीतीश कुमार

माणिकपुर हाई स्कूल मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम नीतीश कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:02 PM
feature

सूर्यगढ़ा. रविवार की पूर्वाह्न 10:55 बजे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर आयेंगे, जहां वे मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार की शाम डीएम रजनीकांत एवं एसपी पंकज कुमार दलबल के साथ माणिकपुर गांव स्थित सभा स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारी का जायजा लिया. पदाधिकारी ने सभा स्थल पर बनाये गये हेलीपैड, पंडाल, मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया. सभा स्थल की व्यवस्था देख रहे जदयू के राज्य सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा विधान सभा के अलावा आसपास के काफी संख्या में लोग शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन चौकस

सूर्यगढ़ा. पांच मई को माणिकपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी के निर्देश पर आदर्श थाना सूर्यगढ़ा के समीप पुलिस द्वारा दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गयी. इधर, जांच के क्रम में एसपी द्वारा एनएच 80 पर से बालू ओवरलोड दो ट्रक को जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version