रसुलपुर सुरक्षा तटबंध को मवेशियों से नुकसान की शिकायत

रसुलपुर सुरक्षा तटबंध को मवेशियों से नुकसान की शिकायत

By RAVIKANT SINGH | August 4, 2025 9:47 PM
an image

मेदनीचौकी. प्रखंड के मेदनीचौकी क्षेत्र अंतर्गत रसुलपुर सुरक्षा तटबंध को मवेशियों से नुकसान की शिकायत सामने आयी है. कुछ पशुपालकों द्वारा किऊल नदी के सुरक्षा तटबंध पर ही मवेशियों को बांधना, बैठाना व नदी में उतार कर धोना आदि का काम किया जाता है, जिससे सुरक्षा तटबंध को नुकसान हो रहा है. वहीं बारिश होने से सुरक्षा तटबंध का रास्ता मवेशियों के चलने से कीचड़मय होकर खराब हो गया है. जिस चलने में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तटबंध किनारे दिये गये इसी बैग पर से ही मवेशियों को नदी में धोने के लिए उतारा जा रहा है जिससे ईशी बैग को भी नुकसान हो रहा है. ईशी बैग के खंगलने से तटबंध की मिट्टी भी खंगल सकती है. झंझट को लेकर व्यक्तिगत रुप से ऐसे पशुपालकों को कोई आगे आकर नहीं कह पा रहे हैं. इसलिए ग्रामीणों की शिकायत रही है कि संबधित प्रशासन इस ओर ध्यान देकर मवेशी पालकों को समझा-बुझाकर तटबंध की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए जागरूक करें, जिससे तटबंध की सुरक्षा सुचारू रह सके. तटबंध पर बने रास्ते क्षतिग्रस्त न हों और चलने में आरामदायक हों. शनिवार को भी किऊल नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version