सेवानिवृत्त निबंधक विभूति प्रसाद सिंह के निधन पर शोक

सेवानिवृत्त निबंधक विभूति प्रसाद सिंह के निधन पर शोक

By RAVIKANT SINGH | July 27, 2025 12:33 AM
an image

बड़हिया. प्रखंड अंतर्गत जैतपुर निवासी सह पीडब्ल्यूडी विभाग के सेवानिवृत्त निबंधक विभूति प्रसाद सिंह का शनिवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया. 88 वर्षीय सिंह बड़हिया पेंशनर शाखा के सक्रिय सदस्य भी थे. उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा. स्थानीय समाजसेवी, पेंशनधारी, परिजन और शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. शिवबालक सिंह, केदार सिंह, श्यामनंदन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इधर, बड़हिया पेंशनर शाखा में अध्यक्ष रामविलास सिंह की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर स्व. सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर सचिव डॉ. रामानंद सिंह, राजकिशोर सिंह, रामजी मोदी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. परिजनों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर उनके पुत्र अशोक कुमार सिंह ने विधिवत रूप से किया. ————————————————————————————–

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version