कांग्रेस पार्टी की बिहार में होगी वापसी: शकील अहमद

लखीसराय जिला अतिथि गृह में पार्टी की चुनाव संबंधित तैयारी का लिया फीडबैक

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:59 PM
an image

लखीसराय. जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने जाने के क्रम में कांग्रेस बिहार विधान मंडल के नेता शकील अहमद खां ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भेंट की. लखीसराय जिला अतिथि गृह पहुंचे शकील अहमद खां ने ने पार्टी की चुनाव संबंधित तैयारी का फीडबैक लिया. इसके उपरांत कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि धीरे-धीरे कांग्रेस की बिहार में वापसी हो रही है. यहां के स्थानीय विधायक जो डिप्टी सीएम भी हैं, उनका भी कोई यहां काम दिखाई नहीं दे रहा है. पार्टी नेताओं से भी मिली जानकारी के अनुसार कोई विशेष कार्य नहीं किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में उससे आगे की बात की जायेगी. कुंभ मेला को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आमंत्रण के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अगर निमंत्रण मिला होता तो मैं जाता. यह तो मेला है, देश सबका है, सबको निमंत्रण होना चाहिए, सभी लोग जाएं. हम लोग भारतीय जनता पार्टी थोड़े हैं, कांग्रेस हैं. कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. मेला है मेला में सभी को जाना चाहिए, इसकी शुभकामना है. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, कांग्रेसी नेता हाकिम पासवान, अरविंद कुमार, खुर्शीद आलम, राजीव कुमार, मधेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version