शिक्षक दिवस पर रालोमो की संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली

नया बाजार कुशवाहा मार्केट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 25, 2025 9:17 PM
an image

लखीसराय.

नया बाजार कुशवाहा मार्केट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल उपस्थित हुए. हिमांशु पटेल ने कहा कि मुख्य रूप से आगामी पांच सितंबर को शहीद जगदेव बाबू के शहादत दिवस व शिक्षक दिवस पर मिलर हाईसकूल पटना के मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली आयोजित की जायेगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से परिसीमन नहीं होने के कारण बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एकमात्र नेता हैं, जो इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई बिहार के सभी जाति धर्म समुदाय के हक के लिए है, संविधान के अनुसार अगर परिसीमन होता है तो बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 60 होगी व विधानसभा सीटों की संख्या लगभग 400 के आसपास होगी. जिससे विकास की राशि बढ़ेगी तो बिहार और तेजी से बढ़ेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव देवन मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र महतो, जितेंद्र कुमार, टनटन राम, सुधीर कुमार, जगदीश महतो, कृष्णनंदन महतो, अजय पटेल, विनोद महतो, मुकेश कुमार, रामदास महतो, जयचंद्र प्रसाद, भरत कुमार, राजाराम पासवान, गया महतो, रवींद्र कुमार, रामाश्रय महतो, हरिनंदन महतो सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version