जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बालिका विद्यापीठ में रविवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया. विद्यालय प्रांगण में आयोजित कक्षा नवम व दशम के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कक्षा दसवीं के खिलाड़ियों ने छह विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाये, जिसमें राज ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी नवम वर्ग की टीम ने चार ओवर एक गेंद में पांच विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य 36 रन को प्राप्त कर मुकाबला जीत लिया. वर्ग नवम की ओर से अरविंद ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया, जबकि अमन ने चार विकेट लेने के साथ ही 13 रन बनाकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया. इसी तरह खेल गतिविधियों की शृंखला में कक्षा अष्टम ‘स’ और अष्टम ‘द’ की टीम के बीच खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम ‘द’ की टीम ने कुल 12 पॉइंट बनाये जबकि कक्षा अष्टम ‘स’ की टीम तीन पॉइंट ही बना सकी. जिससे कक्षा अष्टम ‘द’ विजयी होने में कामयाब रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .