श्रृंगि ऋषि धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

सावन माह के पहले दिन श्रृंग ऋषि धाम में भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही शिवभक्त श्रृंग ऋषि धाम जलाभिषेक को लेकर मंदिर पहुंचने लगे और पूरे वातावरण को बमबम भोले और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 11, 2025 9:45 PM
an image

कजरा.

सावन माह के पहले दिन श्रृंग ऋषि धाम में भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही शिवभक्त श्रृंग ऋषि धाम जलाभिषेक को लेकर मंदिर पहुंचने लगे और पूरे वातावरण को बमबम भोले और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा. सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं मंदिर परिसर में पहुंचने लगे. वहीं महिलाएं, पुरुष, बच्चों के अलावा हर उम्र के लोग आस्था में लीन दिखें. कई श्रद्धालु पैदल चलकर व कांवर लेकर श्रृंगि ऋषि धाम पहुंचे. कजरा से लेकर श्रृंगि ऋषि धाम जाने वाले रास्ते में शिव भक्तों का तांता दिखा. रंग-बिरंगे कांवर के अलावे भक्ति गाने बजाते हुए कोई टोटो, तो कोई ऑटो के अलावा दर्जनों गाड़ियां की लाइन दिखी. गाड़ियों में भक्ति गीत कांवर भजन ने रास्ते के लोगो के मनमोह लिया. श्रृंगि ऋषि धाम, जहां श्रृंग ऋषि द्वारा शिव साधना की मान्यता जुड़ी हुई है, सावन के सोमवार को विशेष रूप से जीवंत हो उठता है. यहां के शिवलिंग पर जल चढ़ाने की मान्यता है कि इससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए विशेष इतजाम किया जा रहा है. इतना ही नही मंदिर परिसर में विशेष बल भी दिया जा रहा है खासकर सोमवार को लेकर महिला सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती होगी.

रंगबाजी टैक्स के विरोध में श्रृंगीश्रृषि में दुकानदारों ने बंद की दुकानें

कजरा.

सावन के पहले दिन ही श्रृंगिश्रृषि में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. जिससे वहां पहुंचे श्रद्धालुओं में हलचल मच गयी. दुकानदारों ने रंगबाजी टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए एकजुट होकर दुकाने बंद कर दी. दुकानदारों ने सीधे तौर पर सकलदेव बिंद व उनके भगना नीरज बिंद पर 100 रुपये रोज प्रत्येक दुकान से वसूलने का आरोप लगाया, जिसे लेकर सभी दुकानदार दुकान बंद कर दिये. वही महिला दुकानदार ने बताया कि पैसे हम कैसे दें, यहां से हमारा समान चोरी हो जाता है तो उसे देखने वाला कोई नहीं है. ये लोग पैसे लिये और चले गये. आप पैसा लेते है तो सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लीजिए. यहां डर के माहौल में दुकान चलाते है. इस मामले में सकलदेव बिंद ने इस आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कोई भी अवैध वसूली नहीं की जा रही है. इस पावन धरती श्रृंगिश्रृषि धाम परिसर की पार्किंग और मार्केटिंग व्यवस्था का अधिकार सुमित आदित्य टेªडर्स को वैध रूप से 24 जनवरी 2025 को टेंडर के माध्यम से सौंपा गया है. जिसका हमने बकायदा बोर्ड भी लगा रखा है. मामले की जानकारी बन्नू बगीचा को मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने मामले की जानकारी लिया और दोनों पक्ष को एक साथ बैठक कर मामले का निपटारा किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version