बड़हिया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान सोमवार को होना है. बड़हिया नगर व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वोटिंग कराने की जिम्मेदारी बड़हिया पुलिस और बीएमपी महिला पुरूष जवान का फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही लोगों को संदेश दिया कि वे भय मुक्त होकर वोट करें. फैलग मार्च बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में बड़हिया नगर व प्रखंड के गंगासराय, जैतपुर, खुटहा, लक्ष्मीपुर, बीरूपुर थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया गया. जवान फ्लैग मार्च कर लोगों के अंदर कानून का एहसास करा रहे हैं. सोमवार को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़हिया थाना के सघन भ्रमण किया गया. सभी गांव के घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं है. पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर आगामी लोकसभा चुनावों में निडर होकर आम जनमानस से निष्पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और संवेदनशील जगहों बीएमपी महिला व पुरुष जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें