डी राजा का बड़ा हमला, कहा- देश की आजादी में RSS की कोई भूमिका नहीं, हमारे कामरेड ने जान गंवाई

लखीसराय शहर के केआरके मैदान में भाकपा का 85वां स्थापना दिवस सह विशाल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर भाकपा के राष्टीय महासचिव डी राजा सहित पार्टी के राष्ट्र स्तर के नेता एक मंच पर जुटे.

By Anand Shekhar | October 20, 2024 8:19 PM
an image

देश की आजादी में हमारे कामरेड ने अपनी जान गंवाई है और देश को आजादी दिलाने में भाकपा की सराहनीय भूमिका रही है. वर्ष 1925 में ही भाकपा का गठन यूपी के कानपुर शहर में किया गया था. भाकपा व आरएसएस का एक साथ गठन हुआ, लेकिन आरएसएस ने देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं निभायी. यहां तक कि आरएसएस ने नेशनल फ्लैग को मानने से इंकार कर दिया था, आज आरएसएस व भाजपा खुद देश भक्त कह रही है और हमारी पार्टी को देशद्रोही बना रही है. यह बात भाकपा के राष्टीय महासचिव डी राजा ने भाकपा के 85वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान लखीसराय में कही.

डी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिपेंडेंस सोशल सर्कुलर है, उनकी पार्टी ऊंच-नीच, जाति जमात की पार्टी नहीं है. बिहार के अविभाजित मुंगेर जिले में उनकी पार्टी की स्थापना सुनील मुखर्जी द्वारा किया गया था, भाकपा के कार्यानंद पंडित, योगेंद्र शर्मा, नक्षत्र पालकर, योगेंद्र झा का आंदोलन में अहम भूमिका रही है. इन नेताओं ने बिहार के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी, जिसे बिहार के लोग कभी नहीं भूल पायेंगे.

भाजपा अपनी नैतिकता खो चुकी है : रामेंद्र कुमार

केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रामेंद्र कुमार ने कहा भाजपा अपनी नैतिकता खो चुकी है, भाजपा के चरित्र के साथ-साथ देश के रुपये भी गिर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही स्वार्थ की राजनीति करी है. इस सरकार से न तो आम जनता और न ही देश के कर्मचारी खुश हैं.

देश की रीढ़ किसान, मजदूर अपेक्षित : नागेंद्र ओझा

राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र ओझा ने कहा कि देश की रीढ़ किसान, मजदूर अपेक्षित हैं, सरकार उद्योगपति एवं बड़े-बड़े व्यवसायियों के पक्ष में कार्य कर रही है. भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन वन पार्टी एवं वन लीडर के लिए एक साजिश देश के अंदर रच रही है. पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने देश के इलेक्शन कमीशन एवं सीबीआइ आर्थिक अपराध इकाई पर निष्पक्ष कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है.

नेताओं को बुके देकर किया गया सम्मानित

पार्टी के नेताओं को भाकपा के स्थानीय नेता जितेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा, रामपदारथ सिंह, रविविलोचन वर्मा, अधिवक्ता रजनीश कुमार, रौशन कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य नेताओं ने मंच पर विराजमान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमेन सह पूर्व सांसद रामेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्यध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय को चादर ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में भीड़ ने थाना प्रभारी, CO, RO को क्यों बनाया बंधक?

पुस्तक का हुआ विमोचन

पार्टी के राष्ट्र एवं राज्य स्तर के नेताओं द्वारा लिखी गई स्मारिका भाकपा बिहार 85वां स्थापना दिवस नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष प्रो विजेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी. पार्टी का कार्यक्रम झंडोतोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरुआत की गयी. पार्टी के मुख्य वक्ता डी राजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत आर्थिक नीति होने के कारण देश गर्त में जा रही है.

देश के किसान, मजदूरों का हो रहा शोषण: रामेंद्र कुमार

मुख्य वक्ताओं के रूप में पूर्व सांसद रामेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है, देश के किसान मजदूर का शोषण हो रहा है. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में बने रहने के लिया अपने सिद्धांत से समझौता करते आये है. नेताओं ने कहा कि भाकपा पिछले 85 वर्षों से संघर्ष करते आया है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित एमएलसी संजय कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी संजय कुमार, विधायक जानकी पासवान, अवधेश राम, राम बाबू कुमार, ओमप्रकाश नारायण, निवेदिता झा, रामचंद्र महतो, अजय कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version